मुम्बई मेट्रो के शुरू होने में विलम्ब

मुम्बई मेट्रो के शुरू होने में विलम्ब

मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित मुम्बई मेट्रो रेल परियोजना के शुरू होने में आठ महीने का विलम्ब हो गया है और यह मार्च 2013 तक शुरू हो जाने की उम्मीद है।

चव्हाण ने पत्रकारों से कहा, कुछ बाधाओं के चलते इस परियोजना में देरी हुई है और हमें उम्मीद है कि अगले वर्ष मार्च तक इस मार्ग पर मेट्रो चलने लगेगी।

मौजूदा योजना के मुताबिक, परियोजना के पहले चरण में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर 12 किलोमीटर के गलियारे में अगस्त तक मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी।

ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में इस परियोजना का निर्माण-कार्य शुरू हुआ था। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 13, 2012, 00:41

comments powered by Disqus