Last Updated: Monday, July 8, 2013, 00:05
मुरादाबाद : एक निजी कालेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की एक छात्रा की परिसर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है और उसके शव के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस ने कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली एमबीबीएस के प्रथम वर्ष की छात्रा नीरज भड़ाना का शव कल जमीन पर पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि लड़की को कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। कालेज प्रशासन ने इसे दुर्घटनावश मौत करार देते हुए कहा कि लड़की पांचवीं मंजिल पर रेलिंग पर बैठी थी और वहां से गिर गई।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि लड़की की गला दबाकर हत्या की गई और उसके शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं है जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में कहीं कालेज प्रशासन सबूत छिपाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 00:05