मुरादाबाद में हिंसक झड़प,13 घायल - Zee News हिंदी

मुरादाबाद में हिंसक झड़प,13 घायल





मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में पुलिस अधिकारियों सहित 13 लोग घायल हो गए. हिंसा प्रभावित जिले के छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. घायलों में पुलिस उपाधीक्षक और थानाध्यक्ष शामिल हैं.

सूत्रों के मुताबिक हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात शहर के कठगर, कोतवाली, गुलशहीद, मौला, नागफनी और मुगलपुरा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया.

जिले के दसराय इलाके में मंगलवार देर रात अलग-अलग समुदाय के लोगों के बीच हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया, जो बाद में शहर के विभिन्न इलाकों में फैल गई.

दोनों समुदायों के उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी, कई गाड़ियों और दुकानों को आग के हवाले कर एक दूसरे पर पथराव और गोलियां चलाईं. हालात पर काबू पाने पहुंची पुलिस को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया.

बीते शनिवार को एक समुदाय के लोगों द्वारा कांवड़ियों का रास्ता रोके जाने के बाद दोनों समुदायों में हिंसक झड़पें होने का कारण बताया जा रहा है.

हिंसा में एक पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी सहित 11 लोग घायल हुए हैं. थाना प्रभारी सहित पांच लोगों को गोलियों के छर्रे लगे हैं हालांकि घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस एवं प्रशासिनक अधिकारी तनावग्रस्त इलाकों में डेरा डालकर हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

First Published: Wednesday, August 10, 2011, 14:54

comments powered by Disqus