Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 17:28
मुरैना (मप्र) : प्रेम में असफल एक विवाहित युवक ने अपनी विवाहित कथित प्रेमिका एवं उसके परिजनों पर बीती रात जिले के पोरसा कस्बे में उस समय तेजाब से हमला कर दिया, जब वे छत पर सो रहे थे। हमले में युवती की मौत हो गई और उसके माता-पिता एवं ममेरा भाई बुरी तरह झुलस गए।
पुलिस के अनुसार युवती ने लगभग डेढ़ साल पहले पोरसा में अपने मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से प्रेम विवाह रचाया था। विवाह के बाद पति-पत्नी कस्बा अम्बाह चले गए और वहां उसने अपनी दुकान भी खोल ली थी। अम्बाह में वे योगेन्द्र तोमर नामक युवक के मकान में किराए पर रह रहे थे। इस बीच योगेन्द्र इस युवती से एकतरफा प्रेम करने लगा। बताया जाता है कि पिछले माह योगेन्द्र इस युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जो उसके झांसे से निकलकर पंचपुरा (आगरा) में अपने मामा के यहां चली गई। युवती के गायब होने के बाद योगेन्द्र पोरसा आ गया और उसके परिवार को धमकी देने लगा कि वे उसकी प्रेमिका को उसे सौंप दें।
पुलिस का कहना है कि युवती कल शाम ही अपने ममेरे भाई के साथ पोरसा आई थी और जब पूरा परिवार रात में छत पर सो रहा था, तभी योगेन्द्र तेजाब की कैन लेकर छत पर चढ़ा और युवती एवं परिवार पर कैन उलट दी। पुलिस ने बताया कि वारदात में पूरी तरह झुलसी युवती की यहां जिला अस्पताल में देर रात मृत्यु हो गई। उसकी मां, पिता और ममेरा भाई बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल में इन सभी की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र पर हत्या एवं हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 17:06