मुर्शिदाबाद अस्पताल में 9 बच्चों की मौत - Zee News हिंदी

मुर्शिदाबाद अस्पताल में 9 बच्चों की मौत

बहरमपुर (पश्चिम बंगाल) : माल्दा के बाद अब मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर सरकारी अस्पताल से बच्चों के मरने की खबरें हैं जहां पिछले 48 घंटों में नौ बच्चों की मौत हो चुकी है।

 

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहां सिराज ने बताया कि अधिकतर मामले ग्रामीण स्वास्थ्य क्लिनिकों से रेफर किए हुए थे जिनमें गंभीर श्वसन समस्या कुपोषण और औसत से कम वजन की शिकायतें थीं। उन्होंने बताया कि नौ मृत बच्चों की उम्र दो दिन से तीन महीने के बीच थी। सिराज ने स्वीकार किया कि अस्पताल की बाल रोग इकाई में आवश्यक आधारभूत ढांचे की कमी है। अस्पताल में केवल 20 बिस्तर हैं जबकि रोजाना भर्ती किए जाने वाले बच्चों की औसत दर 120 है।

 

अस्पताल का दौरा करने वाले सिराज ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात कर दिया गया है । इस बीच माल्दा के सदर अस्पताल में बच्चों की मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है जहां एक जनवरी से 27 जनवरी तक 110 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल के उप प्राचार्य ने संवाददाताओं को आज बताया कि 110 मृत बच्चों में से 87 एक साल से कम उम्र के थे। उनके अनुसार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए माल्दा के सदर अस्पताल में एक महीने के भीतर अलग से 70 बिस्तरों की बाल रोग इकाई खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जल्द ही डॉक्टरों नर्सों और चिकित्सा कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 19:23

comments powered by Disqus