मुलायम के छोटे बेटे को लोस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

मुलायम के छोटे बेटे को लोस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग

मुलायम के छोटे बेटे को लोस प्रत्याशी बनाए जाने की मांगलखनऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से आये समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक को आगामी लोकसभा चुनाव के लिये आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग को लेकर आज पार्टी राज्य मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

सपा सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ से आये करीब 50 कार्यकर्ताओं ने बैनर तथा पर्चे लहराते हुए प्रदर्शन किया और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में नारेबाजी करते हुए आजमगढ़ सीट से घोषित पार्टी प्रत्याशी को बदलकर उस पर प्रतीक यादव को उम्मीदवार बनाने की मांग की।

धरने की अगुवाई कर रहे कार्यकर्ता दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि आजमगढ़ की जनता का मानना है कि सपा प्रमुख के छोटे बेटे प्रतीक इस सीट के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी होंगे।

शुक्ला ने कहा, हमने सपा प्रमुख से मुलाकात का वक्त मांगा है ताकि हम उन्हें आजमगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बता सकें और यह भी जाहिर कर सकें कि प्रतीक के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी के लिये उस सीट को जीत पाना किस कदर मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि उनके प्रदर्शन को बगावत ना समझा जाए। वह तो पार्टी के भले के लिये ही नेतृत्व से गुजारिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये आजमगढ़ सीट से प्रदेश के मौजूदा मंत्री बलराम यादव को प्रत्याशी बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 22:13

comments powered by Disqus