मुलायम ने अखिलेश को दी सख्त प्रशासक होने की नसीहत

मुलायम ने अखिलेश को दी सख्त प्रशासक होने की नसीहत

मुलायम ने अखिलेश को दी सख्त प्रशासक होने की नसीहतलखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ‘भय बिन होय ना प्रीत’ का पाठ पढ़ाते हुए सख्त प्रशासक होने की नसीहत दी और प्रदेश के मंत्रियों तथा अधिकारियों को ‘मौज-मस्ती तथा चापलूसी’ में ही व्यस्त रहने के लिये कड़ी फटकार लगायी।

यादव ने समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की 103वीं जयन्ती पर आयोजित समारोह के दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तल्ख लहजे में कहा, ‘अखिलेश! शासन सीधेपन से नहीं बल्कि कड़ाई से होता है। जब तक अधिकारियों में शासन का डर नहीं बैठेगा, तब तक ठीक ढंग से काम नहीं होगा।’ प्रदेश के थानों और तहसीलों को लूट के सबसे बड़े अड्डे करार देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वह समयबद्ध समीक्षा करें और जिन जिलों में सबसे ज्यादा अपराध और अन्य गड़बड़ियां पायी जाएं वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

यादव ने अपने मुख्यमंत्री पुत्र से कहा, ‘जब तक जिम्मेदारी नहीं दोगे, तब तक जिम्मेदारी नहीं निभायी जाएगी। प्रदेश के मंत्री और नेता मौज-मस्ती कर रहे हैं और अधिकारी अपना काम निकालने के लिए उनकी चापलूसी कर रहे हैं। इससे समाजवादी सरकार की बदनामी हो रही है। यह सब नहीं चलेगा।’ सपा प्रमुख ने मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ अपने तेवर और कड़े करते हुए कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताया वे नीचे बैठे हैं और मंत्री यहां मंच पर विराजमान हैं।

यादव ने कहा कि कौन क्या कर रहा है, उन्हें सब पता है। उन्होंने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि आज सरकार की क्या स्थिति है। मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह सपा का घोषणा पत्र लागू करें।’ उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अगर पार्टी का कोई नेता कहीं गड़बड़ी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 17:03

comments powered by Disqus