मुलायम ने बुलाई सपा की आपातकालीन बैठक

मुलायम ने बुलाई सपा की आपातकालीन बैठक

मुलायम ने बुलाई सपा की आपातकालीन बैठकलखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में विधायकों और मंत्रियों की आपात बैठक बुलाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस आपात बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक पार्टी को मजबूती देने की रणनीति पर भी केंद्रित होगा।

माना जा रहा है कि पार्टी की छवि को सुधारने के लिए मुलायम ने गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहे कुछ विधायकों और मंत्रियों की सूची तैयार की है जिनपर आज की बैठक में कार्रवाई की जा सकती है। इस दौरान वह विधायकों एवं मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारियों से भी अवगत कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 11:19

comments powered by Disqus