Last Updated: Monday, July 15, 2013, 13:44
शामली : उत्तर प्रदेश के पंचायत राज्य मंत्री बलराम सिंह यादव ने कहा कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ही देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।
शामली में नवनिर्मित अमृत मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का रविवार को उद्घाटन करते हुए यादव ने कहा कि देश की दोनों मुख्य पार्टियां कांग्रेस और भाजपा अपनी प्रासंगिकता खो चुकी हैं। इन दोनों दलों के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। ये दोनों बस कुर्सी पाने और कुर्सी बचाने के प्रयास में लगी हैं।
केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पंचायत राज्य मंत्री ने कहा, ‘हमारे युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 13:44