Last Updated: Monday, November 28, 2011, 07:27
नई दिल्ली: मुल्लापेरिया बांध के कारण केरल के विभिन्न शहरों में रहने वाले लोगों के जीवन पर गंभीर संकट आने की आशंका व्यक्त करते हुए राज्य से विभिन्न दलों के सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।
गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देने वालों में वाममोर्चा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के सदस्य शामिल थे। सदस्यों ने इस विषय पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
धरना के बाद माकपा सदस्य पी करूणाकरन ने कहा कि मुल्लापेरियार बांध के रूप में एक आपदा इंतजार कर रही है। केरल के विभिन्न क्षेत्रों के 25 लाख लोगों का जीवन खतरे में है। यह लोगों के जीवन का प्रश्न है। हमारा प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि लोगों के जीवन की रक्षा के लिए कुछ करें।
धरना देने वाले सदस्यों ने तमिलनाडु से मानवीय आधार पर इस विषय पर विचार करने की मांग की। सदस्यों का कहना था कि मुल्लापेरियार जल बम की तरह है। क्योंकि यह बांध भूकंप का मामूली झटका भी बर्दाश्त नहीं कर पायेगा।
कांग्रेस सांसदों ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और सिंचाई मंत्री सोमवार को दिल्ली आ रहे हैं। इसके बाद राज्य के सभी सांसदों का शिष्टमंडल इस विषय पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा। केरल के सांसदों ने आज इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में भी उठाया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 13:27