मुल्लापेरियार पर विवाद जारी - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार पर विवाद जारी

 

तिरूवनंतपुरम : मुल्लापेरियार बांध पर जारी विवादों के बीच जहां तमिलनाडु सरकार ने केरल के लिए राज्य परिवहन की बसों की सेवा रद्द कर दी वहीं केरल सरकार ने कहा कि वह बांध का मुद्दा हल करने के लिए तमिलनाडु के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन नए बांध के निर्माण पर कोई समझौता नहीं करेगी।

 

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने यहां एक विचारगोष्ठी में कहा कि केरल मुद्दे के हल के लिए तमिलनाडु के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने या केन्द्र के माध्यम से कोई वार्ता करने के लिए तैयार है। चांडी ने कहा कि उनका प्रदेश तमिलनाडु को उतनी ही मात्रा में पानी देने के लिए वचनबद्ध है जितना उसे अभी मिल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि केरल नए बांध की मांग पर समझौता नहीं करेगा क्योंकि उसके अवाम की सुरक्षा उसके लिए सर्वोच्च है। इस बीच कोयम्‍बटूर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम ने केरल में अपनी बसों पर हमले के अंदेशे से वहां के लिए अपनी बस सेवा आज रद्द कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल में तमिलनाडु की पंजीयन संख्या वाली बसों पर हमले की रिपोटरें के बाद निगम ने यहां से पलक्कड, गुरूवायूर और त्रिसूर के लिए तमाम बसें रद्द कर दी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, December 19, 2011, 23:37

comments powered by Disqus