Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 10:14
तिरुवनंतपुरम : मुल्लापेरियार बांध की जगह नया बांध बनाने और बांध का जलस्तर वर्तमान के 136 फीट के मुकाबले 120 फीट करने की मांग पर केरल की सभी राजनीतिक पार्टियों ने आज एकजुट रहने का संकल्प लिया। यहां आयोजित एक सर्वदलीय बैठक के दौरान जो प्रस्ताव स्वीकार किया गया उसने ओमन चांडी सरकार द्वारा सभी प्रकार के कानूनी और प्रशासनिक कदम उठाने पर अपनी मुहर लगाई है।
प्रस्ताव के मुताबिक, इन कदमों के तहत तमिलनाडु के साथ केरल के अच्छे रिश्तों को लेकर समझौता भी नहीं किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक में माकपा के वरिष्ठ नेता वी.एच. अच्युतानंदन, कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ के नेता और माकपा नेतृत्व वाले एलडीएफ के नेताओं के अलावा भाजपा नेता भी शामिल हुए।
दूसरी तरफ, केरल ने केंद्र सरकार के उस निर्णय का भी स्वागत किया है जिसके तहत तमिलनाडु और केरल के बीच 15 या 16 दिसंबर को आधिकारिक स्तर की वार्ता का आयोजन कराया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 15:44