मुल्लापेरियार पर हाईकोर्ट में याचिका - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार पर हाईकोर्ट में याचिका

मदुरै : लोक निर्माण विभाग के एक सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने मद्रास हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल करके मुल्लापेरियार बांध पर आने वाले पर्यटकों के नियमन और जलाशय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस बांध को लेकर तमिलनाडु और केरल के बीच विवाद चल रहा है।

 

न्यायमूर्ति चित्रा वेंकटरमन और आर कुरूपैया ने जनहित याचिका पर सुनवाई की तारीख 23 फरवरी निर्धारित की। पूर्व मुख्य अभियंता के कानागसबपति का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक लाभ के लिए केरल में भय का माहौल बनाया जा रहा है। लोगों में यह डर पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बांध गिर सकता है, जिससे जन धन की भारी हानि होगी। ऐसी अफवाहों के बाद राजनीतिक प्रभाव वाले बहुत से लोगों ने भारी मशीनों और उपकरणों के साथ बांध को गिराने के इरादे से उसके नजदीक जाने की कोशिश की। याचिका में कहा गया कि इस तरह की स्थिति दोनो राज्यों के हित में नहीं है। इससे हालात बिगड़ सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 15, 2012, 11:25

comments powered by Disqus