मुश्किल में राजा भैया, हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज

मुश्किल में राजा भैया, हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज

मुश्किल में राजा भैया, हत्या की साजिश रचने का केस दर्ज प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया तथा उनके भाई विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का एक मुकदमा दर्ज किया गया है।

लालगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. के. राय ने शनिवार को यहां बताया कि संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा गांव निवासी बसपा नेता एवं बाबागंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज शुक्ल के करीबी सहयोगी दिवाकर तिवारी ने साजिश रचने के आरोप में कल देर रात राजा भैया तथा उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि तिवारी की तहरीर पर चार अन्य लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

राय ने बताया कि तिवारी का कहना है कि शुक्रवार रात मोटरसाइकिल से पहुंचे चार असलाधारी लोगों ने उसके घर में घुसकर उसके रिश्तेदार पंकज को पीटा। उसका कहना है कि वारदात के वक्त वह घर पर नहीं था लेकिन उसका दावा है कि हमलावरों के निशाने पर वह खुद था।

उन्होंने बताया कि तिवारी राजा भैया के खिलाफ अपहरण के एक मुकदमे में गवाह है और उसने तहरीर में आरोप लगाया है कि राजा भैया और अक्षय प्रताप के कहने पर ही वह हमला किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि राजा भैया गत दो अप्रैल को मारे गये कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की हत्या के मामले में भी कत्ल की साजिश रचने के आरोपी हैं। सीबीआई उस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 17:29

comments powered by Disqus