Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 15:08

बाराबंकी : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव के बाद सत्ता में आने पर केरल तथा आंध्र प्रदेश की तर्ज पर राज्य के मुसलमानों को समुचित आरक्षण देने का एलान किया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने यहां जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों के पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा में पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की ओर से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सपा विधि विषेशज्ञों की राय लेकर केरल तथा आंध्र प्रदेश की तर्ज पर मुसलमानों को इतना आरक्षण देगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नीत केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक आरक्षण के नाम पर मुसलमानों के साथ धोखा किया है।
यादव ने अपने संबोधन में किसानों को सिंचाई के लिए नि:शुल्क पानी, आम जनता के लिए मुफ्त शिक्षा और दवा देने का वादा दोहराने के साथ ही बेरोजगार नौजवानों को नौकरी अथवा पहले से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता देने, बिजली की व्यवस्था सुधारने तथा महिलाओं को विशेष अवसर देने का वादा भी किया।
उन्होंने कहा कि राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव कुंवर फतेह बहादुर और पुलिस महानिदेशक बृजलाल को चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने के बाद उन्हें विश्वास हो गया है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से हो सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 20:40