मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे मुलायम: मायावती

मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे मुलायम: मायावती

मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे मुलायम: मायावतीलखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख मुलायम सिंह मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 20 प्रतिशत आरक्षण देकर लाभान्वित करने का जो फैसला राज्य मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया है वह मुसलमानों के साथ सरासर `धोखा` है और यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर उसका लाभ उठाने के स्वार्थपूर्ण उद्देश्य से लिया गया है।

मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा-पत्र में सपा ने वादा किया था कि मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशों की रोशनी में सभी मुसलमानों को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से अत्यधिक पिछड़ा मानते हुए दलितों की तरह जनसंख्या के आधार पर अलग से आरक्षण दिया जाएगा, लेकिन अब लगभग डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी इस संबंध में प्रारंभिक कार्यवाही तक नहीं की गई है।

मायावती के बयान के मुताबिक, सपा सरकार अल्पसंख्यकों में भी खासकर मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा व कल्याण के प्रति बिल्कुल गंभीर व संवेदनशील नहीं है। बसपा प्रमुख ने कहा कि सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वह अब मुसलमानों को गुमराह कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 19:38

comments powered by Disqus