Last Updated: Monday, January 9, 2012, 15:55
बलिया : उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में कांग्रेस की नैया पार लगाने में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यादव एक तरफ तो बाबरी मस्जिद विध्वंस के जिम्मेदार कल्याण सिंह को गले लगाते हैं और दूसरी तरफ मुसलमानों को आरक्षण के मसले पर गुमराह करते हैं।
राहुल ने जिले में आयोजित विभिन्न चुनावी जनसभाओं में कहा कि मुलायम सिंह जी ने कहा था कि वह कभी कल्याण सिंह का गले नहीं लगाएंगे लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने उन्हें गले लगा लिया। अब वह मुसलमानों को आरक्षण के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं।
यादव को मुसलमानों को आरक्षण देने की बात अपने चुनाव घोषणापत्र में शामिल करने की चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अपने घोषणापत्र में ना तो शामिल करेंगे और ना ही आरक्षण देने के मामले में कुछ करेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सच्चर समिति की रिपोर्ट के आधार पर मुस्लिम छात्रों को वजीफा दिया, साथ ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के लिये आर्थिक पैकेज भी जारी किया, जिससे सपा प्रमुख घबरा गए हैं। यही वजह है कि वह मुसलमानों को कभी 18 प्रतिशत तो कभी 28 फीसद आरक्षण की मांग करते हैं। राहुल ने सपा के चुनावी नारे ‘उम्मीद की साइकिल’ का तन्ज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता पूर्व में खुद पर गुजरे सपा के कुशासन को भूली नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 21:26