‘मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी’

‘मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ के अम्बेडकर पार्क परिसर में स्थापित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष व राज्य पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मूर्ति तोड़े जाने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की सुनियोजित कोशिश है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा क्षतिग्रस्त मूर्ति को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मालूम हो कि मोटरसाइकिल सवार चार से पांच युवकों ने दोपहर करीब 12.45 बजे लखनऊ के गोमतीनगर इलाके स्थित अम्बेडकर पार्क में मायावती की संगमरमर की एक मूर्ति के सिर को हथौड़े से तोड़कर धड़ से अलग कर दिया और उसका हाथ भी तोड़ दिया। घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इसके कसूरवारों को बख्श नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं खुद पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस उप-महानिरीक्षक से इस मामले में बात करूंगा।

बताया जाता है कि मूर्ति तोड़ने के बाद ये युवक कुछ पर्चे छोड़कर मौके से फरार हो गए। पर्चे में उन्होंने खुद को उप्र नवनिर्माण सेना का सदस्य बताया है। उधर, बसपा ने घटना की निंदा करते हुए इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद लखनऊ और नोएडा में बने पार्कों व स्मारकों की सुरक्षा बढ़ी दी गई है। मायावती की मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुछ बसपा कार्यकतरओ ने दोषियों को पकड़ने की मांग लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 17:20

comments powered by Disqus