Last Updated: Monday, May 20, 2013, 15:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: यूपी की पूर्व सीएम मायावती को बड़ी राहत मिली है। लोकायुक्त जांच में मूर्ति स्मारक मामले में मायावती को क्लीन चिट दे दी गई है। जबकि नसीमुद्दीन सिद्दिकी और बाबू सिंह को इस जांच में दोषी पाया गया है। राष्ट्रीय निर्माण निगम के एमडी को भी इस मामले में दोषी बताया गया है। लोकायुक्त ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट यूपी की अखिलेश सरकार को सोमवार को सौंप दी है।
गौर हो कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए राजधानी और नोएडा में अंबेडकर स्मारकों और पार्कों का निर्माण आरंभ हुआ। इनको दलित तीर्थ स्थलों के नाम से प्रचारित किया गया। देश भर के दलित इनकी एक झलक पाने को लखनऊ और नोएडा आते रहे है। वर्ष 2007 में जब मायावती एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई तब से 2011 के बीच कई अंबेडकर स्मारकों व पार्कों का पुनर्निर्माण कार्य आरंभ हुआ। इसी पुनर्निमाण कार्य में जमकर घोटाला हुआ।
First Published: Monday, May 20, 2013, 15:35