Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 05:42
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्ववर्ती बसपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि उनकी सरकार मूर्तियों और स्मारकों पर हजारों-करोड़ रुपये खर्च करने के बजाय उस पैसे को मजदूरों के कल्याण पर खर्च करेगी। अखिलेश ने मई दिवस पर आयोजित एक श्रमिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने हजारो करोड़ रुपये पत्थरों और मूर्तियों पर खर्च कर डाले। समाजवादी पार्टी सरकार वैसा नहीं करेगी। बल्कि उन पैसों को बचा कर उसे गरीबों एवं मजदूरों के भले के लिए खर्च किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी आने के इतने वषरे के बाद भी देश में श्रमिक और मजदूर वर्ग के जीवन में कोई खास बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों और मजदूरों को आज भी समुचित आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं हो पाई है और कई उद्योगों में श्रमिकों को बहुत दयनीय परिस्थितियों में काम करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों और गरीबों को सस्ते दर पर आवास उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी। अखिलेश ने रैली में बड़ी संख्या में आयी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर विचार करने के लिए शीघ्र ही एक समिति का गठन करेगी, जिसके सुझाव पर उपयुक्त निर्णय लिए जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 00:13