मूर्तियों पर माया ने सपा को चेताया - Zee News हिंदी

मूर्तियों पर माया ने सपा को चेताया

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

लखनऊ/नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में पिछले महीने विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आईं मायावती ने शनिवार को सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी को चेतावनी दी कि अगर उसने उनके शासनकाल में बनाए गए दलित स्मारकों और पार्कों में बदलाव किया, उसे क्षति पहुंचाई या नया ढांचा खड़ा किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उनकी चेतावनी से बेपरवाह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर प्रतिमाओं के निकट जमीन का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों के लिए अस्पतालों का निर्माण करने में किया जा सकता है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के हाथों अपनी पार्टी बसपा को मिली करारी शिकस्त के बाद चर्चा से दूर रहीं मायावती ने चेतावनी दी कि दलित स्मारकों और पार्कों में बदलाव का कोई भी प्रयास राज्य और देश में कानून व्यवस्था का गंभीर संकट पैदा कर सकता है। अंबेडकर जयंती के अवसर का इस्तेमाल अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधने के लिए करते हुए उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार को ऐसे किसी भी कृत्य में शामिल नहीं होना चाहिए जो देश में समस्या खड़ी कर सकता है और उनकी सरकार भी गंभीर समस्या का सामना कर सकती है।’

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सत्तारुढ़ सपा को बसपा सरकार से सबक लेना चाहिए जिसने मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा अपने विचारकों और महान लोगों के नाम पर स्थापित विभिन्न पार्कों और स्मारकों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का कोई काम नहीं किया।’ दिल्ली में अखिलेश यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘किसी भी प्रतिमा को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। ये जस की तस रहेंगी। हमने कभी नहीं कहा कि हम प्रतिमाओं को तोड़ देंगे। मैंने पद संभालने के पहले ही दिन इसे स्पष्ट कर दिया।’ इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी।

 

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती मायावती सरकार पर नोएडा में पार्कों में प्रतिमाओं और अन्य ढांचों की स्थापना करने के दौरान पर्यावरण चिंताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमने कभी किसी स्मारक को ध्वस्त करने के बारे में चर्चा नहीं की। अगर खाली स्थानों पर महिलाओं और बच्चों के लिए अस्पताल का निर्माण किया गया तो किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी।’

First Published: Sunday, April 15, 2012, 12:02

comments powered by Disqus