Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 21:31
सागर आइलैंड (पश्चिम बंगाल) : पुरी के जगदगुरु शंकराचार्य श्री निश्छलानंद सरस्वती ने आज कहा कि मृत्युदंड से देश में बलात्कार की घटनाएं खत्म नहीं होंगी और महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों को रोकने के लिए उन्हें समाज में उंचे दर्जे पर रखा जाना चाहिए।
पुरी शंकराचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘महिलाओं के प्रति किसी भी असम्मान का समर्थन नहीं किया जा सकता और न ही उसे बर्दाश्त किया जा सकता।’ गंगा सागर मेले के अवसर पर यहां पहुंचे शंकराचार्य ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के बगैर देश का विकास संभव नहीं है और सभी लोगों को साथ लेकर ही समाज का पतन रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार से लेकर राजनीतिक दलों, नेताओं एवं आम आदमी सभी को इस प्रयास में साथ लाने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक चेतना में बड़े बदलाव लाने की आवश्यकता है। शंकराचार्य ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए पत्रिकाओं, अखबारों एवं मनोरंजन चैनलों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘ये आज युवकों को गलत मार्ग पर धकेल रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 21:31