Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 07:57
शिलांग : मेघालय में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए केन्द्रीय नेतृत्व की अनुमति के लिए भेजे गये 30 नामों में से भाजपा ने आज नौ प्रत्याशियों के नामों को मंजूरी प्रदान कर दी।
राज्य भाजपा के सचिव डी चक्रवर्ती ने बताया कि नितिन गडकरी की अध्यक्षता वाली पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आज अपनी बैठक में नौ प्रत्याशियों के नामों को मंजूरी प्रदान कर दी।
चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा ने पूर्वी शिलांग के शहरी निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिमी शिलांग, नोंगथयम्मई और पयंथोरूमखराह खंडों की सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है। पार्टी अधिकारियों के मुताबिक भाजपा ने जल संसाधन मंत्री एल हेक के खिलाफ एंडी लयंगवा को मैदान में उतारने का निर्णय किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 07:57