मेघालय में कल विधानसभा चुनावों की वोटिंग

मेघालय में कल विधानसभा चुनावों की वोटिंग

शिलांग: मेघालय में साठ सदस्यीय विधानसभा के लिए कल यानी शनिवार को मतदान होगा । इस बार मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीडी लपांग समेत 345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

चुनाव से पहले आज प्रतिबंधित खासी संगठन, हिनीयूट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल ने शाम छह बजे से खासी एवं जैनतिया हिल्स क्षेत्र के सात जिलों में 36 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री संगमा और कांग्रेस अध्यक्ष लपांग के अलावा राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह, शिक्षा मंत्री आरसी लालो, यूडीपी के अध्यक्ष डोन कुपर रॉय, विपक्ष के पूर्व नेता एवं पीए संगमा के बेटे कोनराड के संगमा और उनके भाई जेम्स संगमा दूसरे महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में शामिल हैं।

कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए गए हैं जबकि सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

चुनावी मैदान में 15 दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पीए संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी 32 सीटों, राकांपा 21 और भाजपा 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 25 है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 12:01

comments powered by Disqus