मेघालय में कांग्रेस 9 सीटें जीतीं, कई पर आगे

मेघालय में कांग्रेस 9 सीटें जीतीं, कई पर आगे

मेघालय में कांग्रेस 9 सीटें जीतीं, कई पर आगेशिलांग : मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव में नौ सीटें जीत चुकी है, जबकि 19 पर यह आगे चल रही है। हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के नेता होपिंग स्टोन लिंगदोह ने नांग्सटोइन विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि एचएसपीडीपी के आर्डेट एम. बसैवामोइत ने नांगक्रेन सीट से अपनी जीत बरकरार रखी। एचएसपीडीपी उम्मीदवार तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस के कई प्रमुख उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें राज्य के गृह मंत्री एच. डी. आर. लिंगदोह, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रस्टोन टिनसांग, शहरी मामलों के मंत्री मजेल आमपरीन लिंगदोह, रोनी वी. लिंगदोह तथा पी. एन. साईम शामिल हैं।

राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष देबोराह सी. मारक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल पीपुल्स पार्टी के मारकूज एन. मारक को 2,877 वोट से हराया। मतगणना शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया था। वह आमपति विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार जीत की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने सभी 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 25 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए उसके पास छह सीटें कम थीं। मेघालय विधानसभा के उपाध्यक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार संबोर शुल्लाई दक्षिणी शिलांग से अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे।

हारने वाले प्रमुख नेताओं में युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के नेता बिंदो एम. लानोंग तथा जे. ए. लिंगदोह शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि यूडीपी आठ सीटों पर, एचएसपीडीपी तीन सीटों पर, नॉर्थ ईस्ट सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी एक और निर्दलीय नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 15:02

comments powered by Disqus