Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 18:24
शिलांग: मेघालय में विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ कांग्रेस-यूडीपी गठबंधन 37 सीटें जीत कर फिर से बहुमत हासिल कर लिया। कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि उसकी सहयोगी यूडीपी को आठ सीटें मिली हैं। कांग्रेस ने 2008 विधानसभा चुनावों के मुकाबले अपनी सीटों में इजाफा किया है। उस समय उसने 25 सीटें जीती थीं।
राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों कांग्रेस मुखिया डी डी लापांग ने नोंगपोह, पूर्व मुख्यमंत्री एस सी मारक ने रेसुबेलपाड़ा और यूडीएफ अध्यक्ष दोनकुपर रॉय ने शेला सीट से जीत दर्ज की। मौजूदा मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने भी अमपाटी सीट पर एनपीपी के जी मोमीन को नौ हजार से भी अधिक मतों से हराया। उनकी पत्नी डीडी शिरा और भाई जेनिथ संगमा ने भी अपनी अपनी सीटों पर जीत दर्ज की।
कांग्रेस की सहयोगी युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने आठ स्थानों पर जीत दर्ज की और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) ने भी चार सीटें जीत लीं। कुल 122 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 13 ने जीत दर्ज की है।
मुख्य चुनाव अधिकारी पी नायक ने पीटीआई को बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर मतगणना पूरी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री एच डी आर लिंगदोह और प्रिस्टोन तिनसोंग क्रमश: सोहिओंग और पिनुरसला सीटों पर फिर से वापसी करने में कामयाब रहे हैं। साथ ही आर सी लालू और ए एल हेक ने भी अपनी अपनी सीट पर जीत दर्ज की।
मेघालय में निवर्तमान विधानसभा की इकलौती महिला विधायक अमपरीन लिंगदोह पूर्वी शिलांग सीट-16 से फिर जीत गई हैं। उन्होंने यहां पूर्व मुख्यमंत्री बी एम लिंगदोह को चार हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया।
एचएसपीडीपी के प्रमुख होपिंगस्टोन लिंगदोह वेस्ट खासी हिल्स जिले में नोंगस्टोइन सीट पर 1972 के चुनाव के बाद से लगातार आठवीं बार जीत दर्ज कर चुके हैं। राज्य में 23 फरवरी को मतदान हुआ था। यहां आज कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 18:24