मेट्रो पार्किंग चार्ज में बदलाव - Zee News हिंदी

मेट्रो पार्किंग चार्ज में बदलाव



नई दिल्ली. महंगाई में जी रहे दिल्लीवासियों को मेट्रो रेल ने अपने मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग  दरें बढ़ाकर एक झटका दिया है. हालांकि न्यूनतम पार्किंग दरें  पहले की तरह ही रखी गई हैं लेकिन पार्किंग की अवधि कम कर दी गई है.  

दिल्ली मेट्रो ने यह भी फैसला किया है कि अब पार्किंग दरों के लिए दो की बजाय तीन स्लैब होंगे. नई पार्किंग दरें 8 सितंबर से लागू की जाएंगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका के पार्किंग दरें अलग थीं. इसमें यह भी पाया गया कि जो लोग मेट्रो का इस्तेमाल भी नहीं करते, वो भी मेट्रो पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर देते थे.

दिल्ली मेट्रो ने अपने 18 स्टेशनों पर नियमित यात्रियों को ही पार्किंग में प्राथमिकता देने का फैसला किया है.  इन स्टेशनों पर मासिक पार्किंग पास चाहने वालों को इसके लिए एक फॉर्म भरकर देना होगा. इस फॉर्म के साथ पैसेंजर के स्मार्ट कार्ड ब्योरा होगा. इससे पता चल सकेगा कि पैसेंजर ने पिछले एक महीने में 20 दिन मेट्रो का इस्तेमाल किया है या नहीं. इस तरह मासिक पार्किंग पास देने में प्राथमिकता दी जाएगी.  

अब मासिक पास 625 रुपये में मिलेगा. अब तक दुपहिया वाहन के लिए 10 घंटे तक 5 रुपये और उससे ज्यादा वक्त के लिए 10 रुपये पार्किंग चार्ज लिया जाता है. अब छह घंटे के लिए पांच रुपये, 12 घंटे तक के लिए 8 और उससे ज्यादा देर के लिए 12 रुपये वसूले जाएंगे. इसी तरह कार के लिए भी अब क्रमश: 10, 15 और 25 रुपये वसूले जाएंगे. इसके अलावा रात्रि शुल्क अलग लगाया जाएगा.

 

जिन स्टेशनों पर यह लागू किया गया है वो- दिलशाद गार्डन , झिलमिल , शाहदरा , सीलमपुर , तीस हजारी , पुल बंगश , प्रताप नगर , शास्त्री नगर , इंद्रलोक , कन्हैया नगर , रोहिणी वेस्ट , रिठाला , जीटीबी नगर , पटेल चौक , आर . के . आश्रम , मोती नगर , जनकपुरी ईस्ट और उत्तम नगर ईस्ट शामिल हैं.

First Published: Friday, September 2, 2011, 17:39

comments powered by Disqus