मेट्रो में रिकार्ड 20 लाख लोगों ने सफर किया - Zee News हिंदी

मेट्रो में रिकार्ड 20 लाख लोगों ने सफर किया

नई दिल्ली। एक दिन में 20 लाख लोगों को सफर कराने का लक्ष्य दिल्ली मेट्रो ने चार महीने पहले ही पूरा कर लिया है. शुक्रवार को रक्षाबंधन से एक दिन पहले मेट्रो में बीस लाख 66 हजार लोगों ने एक दिन में यात्रा करके नया रिकॉर्ड बना दिया. कुछ दिन पहले ही मेट्रो ने 18 लाख 30 हजार यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाने का कीर्तिमान बनाया था.
दिल्ली मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की औसत संख्या मई तक 14 लाख थी जो जून में बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गई और फिर जुलाई में 16 लाख का आंकड़ा छू लिया था. पिछले साल जनवरी तक मेट्रो का नेटवर्क भी 87 किलोमीटर तक था, इसमें सालभर में करीब सौ किलोमीटर का विस्तार किया गया है.

अब दिल्ली मेट्रो रेल दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ नेटवर्क भी बन गया है. मेट्रो के 187 किलोमीटर लंबे नेटवर्क में 143 स्टेशन हैं. शुक्रवार को द्वारका- नोएडा-वैशाली रूट पर यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा रही. इस रूट पर 7.98 लाख यात्रियों ने सफर किया.

बताते चलें कि तीसरे चरण में मेट्रो के नेटवर्क में 118 किलोमीटर और जुड़ जाएंगे और दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 305 किलोमीटर तक फैल जाएगा. 2016 तक प्रबंधन को उम्मीद है कि ट्रेन में यात्रियों की संख्या 40 लाख के पार हो जाएगी.

इधर दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने दिसंबर 2011 तक 20 लाख लोगों को एक दिन में यात्रा कराने का लक्ष्य रखा था. मगर चार महीने पहले ही लक्ष्य पूरा करके सब खुश हैं. प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो परिवार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराते हुए मेट्रो 2.3 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर दौड़ रही है और लगातार अपना नेटवर्क भी बढ़ा रही है.

First Published: Sunday, August 14, 2011, 13:57

comments powered by Disqus