Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 21:07
नई दिल्ली : महंगे उपकरण खरीदने के लिये राजधानी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों में जेबकतरी करने के आरोप में पुलिस ने एमबीए की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय एक छात्रा को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके की निवासी मोनिका खंतवाल को केंद्रीय सचिवालय और राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों पर सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच जेब कतरे जाने की शिकायतें मिलने के बाद हुई जांच में पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि मोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई की है और अभी नोएडा स्थित कॉलेज से एमबीए कर रही है। उसे महंगे मोबाइल फोन जैसे महंगे उपकरण खरीदने की चाहत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 21:07