मेडिकल छात्रा को किडनैप कर किया गैंगरेप-Medical student has been kidnapped and Gangreped

मेडिकल छात्रा को किडनैप कर किया गैंगरेप

उडुपी (कर्नाटक) : केरल की 22 वर्षीय एक छात्रा को यहां से सात किलोमीटर दूर मणिपाल में बीती रात कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. बोरलिंगैया ने बताया कि छात्रा को मणिपाल विश्वविद्यालय परिसर से उस वक्त अगवा किया गया जब वह बीती रात पुस्तकालय से लौट रही थी। परिसर के बाहर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस को तीन लोगों की तलाश है जिनमें एक ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल है। वह इस अपराध में शामिल था। बोरलिंगैया ने बताया कि पीड़िता की टांग टूट गई है और उसकी हाथ और गर्दन पर भी चोट लगी है। ‘उसका इलाज चल रहा है। मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एस्टेट मैनेजर जय विट्टल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अपहरण और बलात्कार का एक मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 19:46

comments powered by Disqus