मेडिकल जांच के लिए अकबरूद्दीन को अस्पताल ले जाया गया

मेडिकल जांच के लिए अकबरूद्दीन को अस्पताल ले जाया गया

मेडिकल जांच के लिए अकबरूद्दीन को अस्पताल ले जाया गयाहैदराबाद : खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पुलिस के समक्ष नहीं पेश होने तथा अधिक समय मांगने के बाद कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के मामले में मजलीस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस का दल बंजारा हिल्स स्थित विधायक के आवास पर पहुंचा और उसे गांधी अस्पताल ले गया।

इससे पहले आज सुबह अलीलाबाद जिले की निर्मल ग्रामीण पुलिस ने अकबरूद्दीन को नोटिस भेजकर चिकित्सा जांच के लिए तैयार रहने को कहा था। जांच अधिकारी ए रघु ने अकबरूद्दीन को पुलिस जांच का सामना करने के लिए योग्य पाया जो कथित तौर पर उकसाने वाले भाषण से जुड़े मामले से संबंधित है।

बहरहाल, एमआईएम विधायक ने सूचित किया था कि उन्हें काफी दर्द है और पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष उपस्थित होने के लिए चार दिन का समय चाहिए। इसके बाद पुलिस ने कल रात तय किया कि उनकी चिकित्सा जांच की जायेगी।

एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चिकित्सा जांच के मद्देनजर पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा कि गांधी अस्पताल में सरकारी चिकित्सक उनकी जांच की चिकित्सा जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जांच पूरी होने के बाद प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। सुरक्षा कारणों से पुलिस उसके साथ गई है। अकबरूद्दीन को पहले ही निजामाबाद पुलिस के समक्ष आज उपस्थित होने और ओस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस केक समक्ष 10 जनवरी को उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 12:25

comments powered by Disqus