मेमूकोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए हुआ समझौता

मेमूकोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए हुआ समझौता

जयपुर : राजस्थान में परिवहन आधारभूत ढांचे के समन्वित विकास के लिये आज यहां राजस्थान सरकार और रेल मंत्रालय के बीच भीलवाड़ा मेमूकोच फैक्ट्री की स्थापना के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये।


यह समझौता भीलवाडा जिले की हुरडा तहसील में 518 एकड़ भूमि पर मेमूकोच फैक्ट्री मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट के शिलान्यास से पहले हुआ है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को इस फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगी।

समझौते पर राजस्थान सरकार की ओर से उमराव सालोदिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन और रेलवे की ओर से वाई. पी. सिंह प्रमुख मुख्य अभियन्ता, उत्तर पश्चिमी रेलवे ने हस्ताक्षर किये। इस परियेाजना से राजस्थान मे रेल मार्गों के विद्युतीकरण की दिशा में उल्लेखनीय विकास संभव हो सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:48

comments powered by Disqus