Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 13:12
मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना सरुरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गांव चिदौड़ी की एक छात्रा का अपहरण कर उसके साथ कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के शोर मचाने पर घटनास्थल के आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को दबोच लिया और पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। दो युवक भाग निकले जिनकी तलाश जारी है ।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर चार व्यक्तियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 13:12