मेरा कोई गार्ड गिरफ्तार नहीं: राजा भैया

मेरा कोई गार्ड गिरफ्तार नहीं: राजा भैया

मेरा कोई गार्ड गिरफ्तार नहीं: राजा भैया लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड में बुधवार को प्रतापगढ में गिरफ्तार सात लोगों में उनके एक सुरक्षाकर्मी के भी शामिल होने की बात को गलत बताते हुए कहा है कि उनके पास सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा कर्मियों के अलावा अन्य कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है।

राजा भैया ने कहा कि मेरे पास सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा कर्मियों के अलावा कोई निजी सुरक्षाकर्मी नहीं है। प्रतापगढ में आज गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरे किसी सुरक्षा कर्मी के शामिल होने की बात निराधार है। सीबीआई ने कुंडा के डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या के सिलसिले में आज प्रतापगढ में गिरफ्तार सात अभियुक्तों में शामिल बुल्लेपाल को राजा भैया का सुरक्षाकर्मी बताया गया है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि भीड़ की कथित तौर पर अगुवाई बुल्लेपाल ने की थी, जो प्रदेश के तत्कालीन मंत्री राजा भैया का सुरक्षा गार्ड है। हक की पत्नी ने अपनी प्राथमिकी में मुख्य आरोपी के तौर पर राजा भैया पर संदेह जताया था। सूत्रों के मुताबिक डीएसपी की हत्या के मामले में 13 अप्रैल को चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें नन्हे यादव का बेटा, दो भाई और घरेलू नौकर शामिल हैं। इस मामले में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें छोटे लाल यादव, घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, रामाश्रय, शिवराम पासी, मुन्ना पटेल और बुल्ले पाल को आज गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:54

comments powered by Disqus