मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं :शेट्टार -No threat to my government, says Karnataka CM

मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं :शेट्टार

मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं :शेट्टार बैंगलुर: कुछ भाजपा विधायकों के इस्तीफा देने के मद्देनजर कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि उनकी सरकार को खतरा नहीं है और वह आठ फरवरी को अपना पहला बजट पेश करेंगे।

राज्यपाल हंसराज भारद्वाज के राज्य विधायिका के संयुक्त सत्र को यहां संबोधित करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है। आठ फरवरी को मैं बजट पेश करने जा रहा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। जब शेट्टार का ध्यान विपक्ष की ओर से की जा रही उनकी सरकार की आलोचना की ओर दिलाया गया तो उन्होंने कहा कि वह विपक्षी पार्टियों से रचनात्मक आलोचना और सुझावों का स्वागत करेंगे।

सत्र के शुरू होने के कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक जनता पार्टी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा के वफादार 13 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने 12 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जबकि एक का इस्तीफा तकनीकी आधार पर खारिज कर दिया।

एक और भाजपा विधायक ने एक फरवरी को इस्तीफा दिया लेकिन अभी उसका इस्तीफा स्वीकार किया गया है अथवा इसका पता नहीं चला है।

इस घटनाक्रम का छह माह पुरानी जगदीश शेट्टार सरकार के अस्तित्व पर खतरा नहीं है क्योंकि 224 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या 12 और घट गई है। दो सीटें पहले से ही खाली थीं। 12 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के साथ भाजपा के विधायकों की संख्या अब 105 है जबकि कांग्रेस के 71, जद एस के 26 और सात निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों में से एक सरकार का समर्थन कर रहा है और मंत्रिपरिषद में शामिल है जबकि एक विधायक विधानसभा अध्यक्ष हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 15:19

comments powered by Disqus