Last Updated: Friday, May 31, 2013, 22:57

हावड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के मुद्दे पर संप्रग से समर्थन वापसी के बाद से राज्य सरकार के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करने की धमकी दी जा रही है।
ममता ने यहां 2 जून को होने वाले हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित रैली में कहा, ‘वे (केंद्र) हमें सीबीआई से धमका रहे हैं। हमें धमकाने या डराने का कोई मतलब नहीं है। हमने खुदरा में एफडीआई के एकमात्र मुद्दे पर संप्रग को छोड़ा था। हम इसका विरोध करते रहेंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘वे हमें इसलिए पसंद नहीं करते क्योंकि वे सीबीआई या धन की धमकियों के जरिये अन्य लोगों की तरह हमें अपनी शर्तों पर नहीं चला पाते।’ ममता ने दावा किया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई लाने से देश की 50 प्रतिशत जनसंख्या प्रभावित होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने इस दावे को भी दोहराया कि लोकसभा चुनाव छह महीने के भीतर होंगे और संप्रग लगातार तीसरी बार सत्ता में नहीं आएगा। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के तत्काल बाद हावड़ा लोकसभा उपचुनाव की घोषणा का हवाला देते हुए ममता ने कहा, ‘चुनाव की घोषणा करने की इतनी जल्दी क्या थी जब छह महीने के भीतर लोकसभा चुनाव होंगे और दोनों चुनाव साथ में हो सकते हैं। बहरहाल कांग्रेस और माकपा बेसब्र हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 22:57