'मेरे पति के साथ आतंकी जैसा सलूक' - Zee News हिंदी

'मेरे पति के साथ आतंकी जैसा सलूक'

अहमदाबाद: गिरफ्तार किये गये आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी  श केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को दूसरी बार पत्र लिखा है.

संजीव भट्ट की पत्नी ने केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को दूसरी बार पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि गुजरात पुलिस उनके पति के साथ आतंकवादियों जैसा सलूक कर रही है.

भट्ट की पत्नी श्वेता ने कुछ दिन पहले चिदंबरम को अपने पहले पत्र में कहा था कि उनके पति की जान को खतरा है. दूसरे पत्र में श्वेता ने कहा कि उनके पति के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है जबकि वह अपराधी नहीं हैं.

संजीव भट्ट को 30 सितंबर को गुजरात की घाटलोडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने भट्ट को सरकारी कर्मचारी को धमकाने, गलत सबूत पेश करने तथा अवैध रूप से उन्हें कैद में रखने के (भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 342 व 195) आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था.


पुलिस कर्मचारी के.डी.पंत ने भट्ट पर आरोप लगाया था कि भट्ट ने उन्हें धमकी देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मुख्यमंत्री निवास पर 27 फरवरी 2002 को बुलाई गई बैठक में उपस्थिति को लेकर जबरन शपथपत्र तैयार करवाया था.

First Published: Thursday, October 6, 2011, 17:01

comments powered by Disqus