मेरे पति को सुरक्षित रिहा करें: आशा मेनन - Zee News हिंदी

मेरे पति को सुरक्षित रिहा करें: आशा मेनन

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से अपहृत कलेक्टर की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को सुरक्षित रिहा करने का अनुरोध किया है। सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स व्ही एफ पॉल मेनन की पत्नी आशा मेनन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान नक्सलियों से अनुरोध किया है कि वे उनके पति को सुरक्षित रिहा कर दें।

 

आशा मेनन ने कहा कि उनके पति की तबीयत ठीक नहीं है और उनके पास दवाई भी नहीं है। नक्सली मानवता के नाते उनके पति को सुरक्षित रिहा कर दें। उन्होंने कहा कि उनके पति एक अच्छे अधिकारी हैं और उन्होंने अपना काम बेहतर तरीके से किया है। वे अक्सर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पति की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती थीं लेकिन उनके पति कहते थे कि कलेक्टर जैसी नौकरी में ऐसे खतरे आते रहते हैं।

 

आशा मेनन ने कहा कि वह अभी सुकमा में है और सरकार के द्वारा उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है। उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार उनके पति को सुरक्षित रिहा कराने में हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने संवादाताओं को बताया कि कलेक्टर मेनन ने उनसे लगभग पौने पांच बजे शाम को फोन से बातचीत की थी। इसके बाद कोई बात नहीं हो पाई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 21:54

comments powered by Disqus