मेरे हुक्म के बगैर कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता : मंत्री

मेरे हुक्म के बगैर कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता : मंत्री

मेरे हुक्म के बगैर कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता : मंत्रीलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा है कि कोई पुलिसकर्मी उनके हुक्म के बगैर कुछ नहीं कर सकता और यदि कोई ऐसा करता है तो उसे 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा। बेरिया की इस टिप्पणी से विवाद पैदा होने की पूरी आशंका है।

मंत्री ने कहा, ‘जब तक मैं आदेश नहीं देता कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता। जब तक मैं बैठने का आदेश नहीं देता कोई पुलिसकर्मी बैठ नहीं सकता। वह मेरे आदेश को कैसे नहीं मान सकता। यदि पुलिसकर्मी मेरे आदेश को नहीं मानता है तो उसे पद पर एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है, उसे 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा।’

इससे भी एक कदम आगे बढ़कर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराध को कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 12:08

comments powered by Disqus