मेहनत करोगे तो थोड़ी चोरी करने की छूट: शिवपाल यादव

मेहनत करोगे तो थोड़ी चोरी करने की छूट: शिवपाल यादव

मेहनत करोगे तो थोड़ी चोरी करने की छूट: शिवपाल यादवएटा: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर अपनी असावधानी पूर्ण टिप्पणी से विवादों में घिर गये है।

यादव ने कल यहां जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारियों को नसीहत देने के अंदाज में यहां तक कह डाला, ‘मैने तो उसी दिन पीडब्लूडी वालों से खुलेआम कह दिया था कि अगर मेहनत करोगे तो थोडी बहुत चोरी कर सकते हो, मगर डकैती नहीं डालोगे, सही है न।’

उन्होंने कहा, ‘अगर मेहनत करोगे, जी लगाओगे, इन्हें मीठा पानी दोगे तो थोड़ी बहुत चोरी कर सकते हो . यहां अखबार वाली बात नहीं है कि कह दो कि मंत्री जी ने कह दिया कि चोरी कर लो।’ यादव की बात सुन कर बैठक में मौजूद अधिकारी और जन प्रतिनिधि भौचक रह गये और इसी बीच मौके पर तैनात कैमरों पर नजर पड़ने पर उन्होंने कैमरे बंद करवा दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 14:10

comments powered by Disqus