Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 20:36

सहरसा (बिहार) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा को प्रचार बटोरने का हथकंडा करार देते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि पड़ोसी मुल्क में वह इतने लोकप्रिय है कि वहां के स्थानीय सांसद ने उन्हें रेलमंत्री बनाने की मांग की है।
परिवर्तन यात्रा के क्रम में सहरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा , प्रशासनिक क्षमता के कारण पाकिस्तान के लोग मुझे अब भी याद करते हैं। इसलिए जब नीतीश कुमार पाकिस्तान के दौरे पर गये थे तब वहां के सांसद ने सदन के भीतर मुझे पाकिस्तान का रेलमंत्री बनाने की मांग की।’’ लालू प्रसाद पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के सांसद साजिद अहमद की मांग की ओर संकेत कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार से रेलवे की हालत नहीं सुधरती है तो लालू को रेल मंत्रालय सौंप दो। राजद सुप्रीमो 2003 में एक संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य के तौर पर पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे। उस समय भी वह पाकिस्तान में काफी चर्चित हुए थे।
लालू ने आरोप लगाया, मुख्यमंत्री के तौर पर इस वर्ष नवंबर में नीतीश कुमार बिना बुलाये पाकिस्तान गये थे। बिहार में नीतीश सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करने के लिए निकले लालू ने कहा, आतंकवाद के नाम पर मुस्लिम युवकों को बाहर के राज्यों की पुलिस बिना बताये उठाकर ले जा रही है। नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। लालू ने कहा कि जदयू का गठबंधन भाजपा होने के साथ सांप्रदायिक शक्तियां सिर उठाने का प्रयास कर रही हैं वह फिरकापरस्त ताकतों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 20:26