Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 18:15

चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने रविवार को कहा कि उन्होंने हमेशा ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आदर किया है।
गौरतलब है कि करुणानिधि ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर कलाम को नामित करने से अराजकता फैल जाएगी।
करूणानिधि ने यहां संवाददाताओं से कहा, कुछ लोग इस मुद्दे को दिशा से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल कलाम खुद जानते हैं कि मैं उन्हें कितनी अहमियत देता हूं और आदर करता हूं तथा वह कितने उंचे स्थान पर हैं। मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा।
द्रमुक नेता ने शुक्रवार को कहा था, कलाम का तमिल अर्थ अराजकता भी होता है। संप्रग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की 30 जून की चेन्नई यात्रा की घोषणा पर उन्होंने कहा, पहली बार प्रणव मुखर्जी 30 जून को निर्वाचकों से मिलने के लिए चेन्नई आएंगे। उन्होंने कहा कि मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने की साफ-साफ संभावना है।
उन्होंने भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के इस अवलोकन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस में कुछ भ्रम की स्थिति है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 18:15