मैनपुरी में युवक की मौत से खफा भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

मैनपुरी में युवक की मौत से खफा भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

मैनपुरी/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक की हत्या की वारदात से खफा स्थानीय नागरिकों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और उपजिलाधिकारी के वाहन समेत कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर डालीं। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि ऐलू क्षेत्र स्थित अपनी बहन के घर आये अनुज उर्फ मिंटू (24) को कल सुधीर तथा ताहर सिंह नामक पुलिस आरक्षी किसी मामले में पकड़कर अपने साथ ले गये थे। मिंटू का शव आज जागीर-भावत मार्ग पर पाया गया।

उन्होंने बताया कि शव बरामदगी से आगबबूला हुए स्थानीय लोगों ने ऐलू पुलिस चौकी को घेरकर आग लगा दी और ऐलू-मैनपुरी मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर मौके पर जिलाधिकारी वी.के. पवार तथा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एवं अन्य अधिकारी पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश की। इस दौरान उग्र भीड़ ने उपजिलाधिकारी के वाहन तथा पुलिस के गाड़ियों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी सुधीर तथा ताहर सिंह ने अनुज की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया।

इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) राजकुमार विश्वकर्मा ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 19:28

comments powered by Disqus