मॉक ड्रिल मौत: 4 दमकलकर्मी निलंबित - Zee News हिंदी

मॉक ड्रिल मौत: 4 दमकलकर्मी निलंबित

बेंगलूर : मॉक ड्रिल के दौरान लापरवाही और इस वजह से कपड़ों के कारखाने में काम करने वाली एक कर्मचारी की गिरने से हुई मौत के लिए चार अग्निशमनकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि नलिनी (24) की मॉक ड्रिल के दौरान शुक्रवार को रस्सी टूटने की वजह से तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी।

 

दमकल विभाग द्वारा घटना की कल की गई जांच के बाद देवराजू और के नारायणस्वामी तथा दमकल स्टेशन अधिकारी निसार अहमद और मारीन्ना को निलंबित कर दिया गया।

 

पुलिस महा निदेशक (अग्निशमन सेवा) ए आर इंफेंट ने बताया, रिपोर्ट के इस एक हफ्ते में सौंपे जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चारों को ड्रिल के सामान्य नियमों का पालन नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है।
इंफेंट ने कहा, मॉक ड्रिल के लिए इस्तेमाल करने से पहले उन्हें रस्सी की गुणवत्ता देखनी चाहिए थी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 18:28

comments powered by Disqus