Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 20:58
राजकोट : गुजरात में विपक्षी कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर इन लोगों के खिलाफ जांच कराने का वादा किया।
कांग्रेस के नेता नरहरि अमीन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कुछ मंत्री 17 घोटालों में लिप्त हैं। उन्होंने यहां ‘गुजरात पीपल डेवलपमेंट विजन-2012’ के 12वें एवं आखिरी सूत्र की घोषणा की।
अमीन ने कहा कि मोदी लोकायुक्त की नियुक्ति को टाल रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि लोकायुक्त उनके घोटालों का पर्दाफाश कर देंगे। इसलिए राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति आरए मेहता की लोकायुक्त के तौर पर नियुक्ति के उच्च न्यायालय के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 20:58