मोदी और शिवराज की तुलना पर उमा ने चुप्पी साधी-comparison of Modi and Shivraj Bharti mum

मोदी और शिवराज की तुलना पर उमा ने चुप्पी साधी

मोदी और शिवराज की तुलना पर उमा ने चुप्पी साधीइंदौर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना के सवालों पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने बुधवार को चुप्पी साध ली।

उमा ने कहा कि वह इस तरह के सवालों का सार्वजनिक तौर पर जवाब नहीं देंगी, ‘क्योंकि ऐसा करना फूस के ढेर को तीली दिखाने की तरह है। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि मैं कब, कहां से और कौन सा चुनाव लडूंगी, यह फैसला भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह करेंगे।’

उमा ने कहा, ‘मुझे भारतीय जनशक्ति पार्टी के गठन का कभी अफसोस नहीं होगा, क्योंकि भाजपा ने मुझे निष्कासित किया था। मैंने खुद भाजपा नहीं छोड़ी थी।’ तेजतर्रार संन्यासिन ने कहा कि उन्होंने भाजपा में फिर शामिल होने का फैसला पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी से बातचीत के बाद लिया था।

उमा ने कहा कि आडवाणी ने मुझसे कहा था कि या तो भाजपा में वापस आ जाओ या राजनीति छोड़ दो। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पार्टी से फिर से जुड़ने का फैसला इसलिये किया, क्योंकि ‘वह लड़ते-लड़ते नष्ट होना या हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता करना नहीं चाहती थीं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 18:43

comments powered by Disqus