Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 16:04

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज यह स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी अपनी पार्टी के लोगों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करने को नहीं कहा था। विपक्ष के नेता ने कहा कि मीडिया में इस बारे में छपी खबरें सही नहीं हैं। खबरों के अनुसार अजय ने प्रदेश कांग्रेस की कल शाम खत्म हुई तीन दिन की बैठक के दूसरे दिन कहा था कि कांग्रेसजनों को मोदी का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि या तो वे मोदी की तारीफ करें या वह किसी से कहें कि वे गुजरात के मुख्यमंत्री का अनुसरण करें।
विपक्ष के नेता ने कहा कि उनकी और मोदी की विचारधाराएं पूरी तरह अलग हैं और इसलिये वे कभी भी उनकी तारीफ नहीं कर सकते हैं। अजय ने कहा कि वे एक ऐसे परिवार से आते हैं जिसने हर वक्त फासीवाद का विरोध किया है और इसलिये वे मोदी जैसे फासीवादी की कभी भी तारीफ नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा था कि कांग्रेसजनों को भी हर स्तर पर लोगों से मिलना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 16:04