मोदी का तोहफा एक धोखा:वाघेला - Zee News हिंदी

मोदी का तोहफा एक धोखा:वाघेला



अहमदाबाद: गुजरात में विपक्षी कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी नीत सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों को दिये गये 2000 करोड रूपये से अधिक के पैकेज को आंखो में धूल झोंकने वाला बताया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि  सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिये 2000 करोड़ के पैकेज की घोषणा से कुछ नया नहीं किया किया है.  यह कुछ नहीं बल्कि महज उनके साथ धोखा है.

 

उन्होंने कहा मसलन  कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता छह माह की देरी से दिया गया . अगर हम छह माह के ब्याज को आंके तो यह उनके लिये 104 करोड रूपये का नुकसान है.  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गुजरात के तेजी से औद्योगिक विकास के बडे बडे दावे  सही नहीं हैं.
उन्होंने कहा  कि उड़ीसा विकास परियोजननाओं में पहले स्थान पर है छत्तीसगढ दूसरे जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर है.

First Published: Saturday, October 8, 2011, 09:12

comments powered by Disqus