Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 21:25

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए भाजपा पर जदयू द्वारा दबाव नहीं बनाये जाने के संकेतों के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं और उनके पास भगवा पार्टी से गठबंधन तोड़ने का साहस नहीं है।
अररिया में दौरे पर आये लालू ने फोन पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी का विरोध करके वह (नीतीश कुमार) केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। यह छलावा है। मोदी और आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर भाजपा के भीतर ही दो गुटों के बीच कथित अंतर्कलह में वह (नीतीश) एक माध्यम का काम कर रहे हैं।’
बिहार में अपने प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री नीतीश की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए लालू ने कहा, ‘नीतीश कुमार के पास भाजपा से गठबंधन तोड़ने का साहस नहीं है।’
नीतीश कुमार 2005 से राजग गठबंधन का बिहार में नेतृत्व कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की बात कहना नीतीश के मुंह से शोभा नहीं देता है। वह भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं। यदि उन्हें वास्तव में नरेंद्र मोदी के नाम से एतराज था तो उन्होंने 2002 में तत्कालीन केंद्र की राजग सरकार से इस्तीफा क्यों नहीं दे दिया।
राजद सुप्रीमो 15 मई को पटना में होने वाली अपनी रैली को लेकर लोगों को भाग लेने के लिए न्यौता देने के लिए अररिया आये हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 21:25