मोदी की टिप्पणी देश का अपमान : गोगोई

मोदी की टिप्पणी देश का अपमान : गोगोई

मोदी की टिप्पणी देश का अपमान : गोगोई गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की असम और एफडीआई मुद्द को लेकर ट्विटर पर की गई टिप्पणी ‘देश का अपमान’ है।

गोगोई ने यहां एक बयान में कहा, ‘मोदी की कथित टिप्पणी देश विशेष तौर पर असम का अपमान है जिसमें कथित रूप से कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने हमारे लोकतंत्र को ‘विदेशियों की, विदेशियों द्वारा और विदेशियों के लिए सरकार’ के रूप में फिर से परिभाषित किया है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया है।

गोगोई ने पूछा, ‘क्या मोदी यह बताएंगे कि राजग सरकार ने केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान घुसपैठ रोकने के लिए क्या कदम उठाये थे।’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस मुद्दे को चुनावों के समय संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए उठाती है और सत्ता में रहने के दौरान छोड़ देती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 23:55

comments powered by Disqus